फिल्म मेकिंग कोर्स के लिए यहां ले सकते है एडमिशन

top film making college film and television institute of india ftii

578

अगर आप का भी शौक लाइट, कैमरा और एक्शन है तो हम आपको आज आपके सवाल में बताएंगे वहां तक पहुंचने का जरिया। ज्यादा कुछ नहीं बस आपको गूगल पर जाकर www.ftiindia.com डालना है और आपके सारे सवाल का जवाब आपको तुरूंत मिल जाएगे। तो देर मत किजिए और अभी सर्च किजिए अपने सपने…ज्यादा जानकारी के लिए पढिए ये….

कॉलेज का नाम: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान

कॉलेज का विवरण: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) भारत के पुणे शहर में स्थित हैं. यह एक स्वायत्त संस्थान है जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस संस्थान की स्थापना सन् 1960 में की गई थी.

पता: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
लॉ कॉलेज रोड, पुणे-411004(महाराष्ट्र)भारत
फोन: +91 – 020- 25431817 / 25433016 / 25430017
वेबसाइट: www.ftiindia.com

FTII में फिल्म मेकिंग से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम योग्यता सीट अवधि
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन फीचर फिल्म स्क्रीनप्ले राइटिंग (फिल्म) ग्रेजुएशन 12 1
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन डायरेक्शन ग्रेजुएशन 12 1
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमेटोग्राफी ग्रेजुएशन 12 1
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडिओ एडिटिंग ग्रेजुएशन 12 1
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड रिकोर्टिंग एंड टीवी इंजीनियरिंग फिजिक्स में ग्रेजुएशन 12 1