तसवारिया बांसा मे अंगलोचो की धुन पर निकली तेजाजी बिंदोरी

0
384

संवाददाता भीलवाड़ा फुलिया कला क्षेत्र के तसवारिया बांसा में तेजादशमी धूमधाम से मनाई। तेजादशमी की पूर्व संध्या रात्रि मे तेजाजी की बिंदोली निकालकर पंच पटेलो द्वारा झंडी रोपी व दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। ओर तेजाजी के थानक से गाजेबाजे के साथ तेजाजी के जयकारे लगाते हुए तेजाजी महाराज की झंडी का जुलूस निकाला चारभुजा मंदिर व जाटो का नोहरा होते हुये तेजाजी महाराज के थानक पहुंचा। थानक पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। थानक पर भजन मंडली द्वारा परंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ लोकगायन किया व अंगलोचो की धुन पर नाचते गाते चले।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।