खराबा की जाँच करने बिलिया पहुँची टीम

0
288

संवाददाता भीलवाड़ा। उड़द की फसल के खराबे के आंकलन के जिलाधीश के आदेश के बाद आज से ही टीमे मोके पर पहुँच खेतो में खराबे का आंकलन कर रही हे किसान मित्र मण्डल के महामन्त्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया की आज बिलिया पंचायत में टीम पहुँची जहाँ किसान मित्र मण्डल के अध्यक्ष रामजस गुर्जर ने टीम को मौक़ा दिखाया व् बिलिया क्षेत्र के किसानो के साथ टीम को पीलिया रोग से ग्रहसित फसल के बारे में बताया टीम ने 80 प्रतिशत का खराबा होने के बारे में लगभग आंकलन माना हे टीम में बीलिया में उड़द की फसल में पीलिया रोग का सर्वे किया गया। कृर्षि पर्यवेक्षक हरिओम राव, बीमा एजेंसी के राज बहादुर सिंह, रामजस गुर्जर, रामायण जाट, भागचंद कुमावत, शिवराज कुमावत, भैरू गुर्जर, शिवराज सेन आदि किसान उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।