जिला निष्पादक समिति की बैठक संपन्न, कक्षाओं रिजल्ट सुधारने के लिए दिये निर्देश

0
310

हनुमानगढ। जिला निष्पादक समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद स्थित सभागार में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में श्री जाकिर हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों को सभी कक्षाओं के रिजल्ट सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। साथ उन्होंने कोराना संबंधी दिशानिर्देशों की पालना के साथ विद्यालय परिसर की साफ सफाई रखने के ओदश प्रदान किये। बैठक में सहायक परियोजना समन्वयक डॉ सुरेद्र पाल ने बताया गया कि हनुमानगढ़ जिला वर्ष 2019-20 से लगातार जिला रैकिंग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है तथा वर्ष 2020-21 में अप्रेल से जुलाई माह तक लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है। जिस पर जिला कलक्टर ने सभी को बधाई दी।  डॉ पाल ने बताया कि ब्लॉक रैकिंग में भादरा ब्लॉक प्रथम स्थान पर है तथा अन्तिम दो पायदान पर संगरिया और पीलीबंगा है। बैठक में उपस्थित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परशुराम धानका ने कहा कि अगर किसी विद्यालय को शौचालयोें की आवश्यकता है तो वो जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर भिजवाऐं। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत खेल मैदान तैयार कराने के लिए उसका खाका तैयार कर संबंधित बीडीओ को भिजवानेे के निर्देश दिये। जिले में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत अब तक कुल बीस हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका, एसडीएम श्री कपिल कुमार यादव, सीबीईओ रावतसर श्री रामश्वर लाल, पीओ श्री हरलाल सिंह ढाका व जिले के अन्य शिक्षा अधिकारी मौजुद रहेें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।