जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधिक्षक सहित आलाधिकारियों ने किया पोधारोपण

0
277

हनुमानगढ। सोमवार को जिला कलैक्ट्रेट स्थित अभियोजन परिसर में पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,जिला पुलिस अधिक्षक श्रीमति राशि डोगरा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार असीजा सहित जिला अभियोजन कार्यालय के कार्मिको ने पोधारोपण किया। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने प्रकृति के लिए पोधो को अमूल्य धरोहर बताते हुए उपस्थित नागरिको से अधिकाधिक पोधारोपण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए आक्सीजन जरूरी है और आक्सीजन का मुख्य स्रोत पेड़-पौधे हैं। इसलिए हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पेडों कर रक्षा करें। पुलिस अधीक्षक श्रीमति राशि डोगरा ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जिला अभियोजन कार्यालय के कार्मिक पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल कर रहें है।  कार्यक्रम में सहायक निदेशक अभियोजन ओमप्रकाश आर्य, अभियोजन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी भीडासरा , पष्पेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक अभियोजन अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र, रवि घिंटाला, उपेन्द्र सिंह, सतीस मित्तल देवी प्रसाद शर्मा, मुरारीलाल वर्मा, श्रीम सुखविन्द्र सिंह, संजू वर्मा,सुलोचना प्रजापत के अलावा मानव उत्थान समिति के लादूसिंह भाटी,  संजय सिंह रावत, राजीव कुमार गुप्ता और जिला वन अधिकारी  करण सिंह काजला उपस्थित रहें। इन्होंने कार्यालय में नीम, जामून,कदम, पारिजात, पीपल के पौधे लगाए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।