16 दिन बाद भी पीड़िता नर्स की कार्यवाही नहीं होने पर, थाने के बाहर स्टाफ के साथ बैठे धरने पर

0
416

संवाददाता भीलवाड़ा- मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काछोला कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सुमित्रा तिवारी पर 5 अगस्त को प्रातः 4 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चिकित्सा परिसर में स्थित क्वार्टर में जानलेवा हमला करने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक हमलावर की जांच व मोबाइल डिटेल नहीं निकालने को लेकर काछोला चिकित्सा प्रभारी डॉ मयंक जैन एवं स्टाफ के साथ नर्स सुमित्रा तिवारी थाने के बाहर जाकर धरने पर बैठ गई । वहीं पीड़िता ने बताया कि 21 दिन हो जाने के बाद भी मेरी सुनवाई नहीं हो रही है प्रतिदिन जांच अधिकारी श्रवण कुमार मीणा को दूरभाष पर मामले की जानकारी ले रही हूं परंतु उनकी तरफ से हां जांच कर रहे हैं, कॉल डिटेल निकाल रहे हैं सहित आदि संतोषप्रद तक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिससे मैं 21 दिनों से परेशान हो गई हूं मेरे सरकारी क्वार्टर पर में घुट घुट के जीने को मजबूर हो रही हूं।साथ ही रात्रि के समय इमरजेंसी मे भी कर्मचारी इस तरह की घटना हो जाने के बाद दहशत में हैं।इस तरह की घटना हो जाने से प्रतिदिन मैं एक महिला हूं दहशत में अपना जीवन यापन कर रही हूं परंतु काछोला पुलिस इस मामले पर सक्रिय नहीं है इससे परेशान होकर आज मैंने काछोला थाने के बाहर मेरी कार्यवाही नहीं होने से धरने पर बैठी हूं एवं मेरे चिकित्सालय के सभी स्टाफ के कर्मचारी भी इस मामले में थाने में आकर उक्त मामले का खुलासा करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

नायब तहसीलदार काछोला को दिया ज्ञापन

वहीं पीड़िता नर्स सुमित्रा तिवारी अपने चिकित्सा स्टाफ के साथ काछोला नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन दिया और न्याय दिलाने की बात कह कर गुहार लगाई ।

यह है मामला
5 अगस्त को काछोला सामुदायिक अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर में नर्स सुमित्रा तिवारी के करीब 4 बजे दरवाजे पर खटखट हुई कोई मरीज आना सोचकर उन्होंने दरवाजा खोला कुछ देर वहां कोई नजर नहीं आया वह करीब आधा मिनट बाद वापस दरवाजा बंद करने लगी इतने में दीवार के सहारे खड़े बदमाश ने झटके से सुमित्रा पर हमला कर दिया 25 से 26 साल के करीब साडे 5 फीट लंबे युवक ने हाथ से उनका मुंह में दबा दिया । घसीटते हुए बैड तक ले जाकर पटक कर तकिया से मुंह दबा दिया ।व नर्स पैसे मांगने लगा दोनों में 10 मिनट तक हाथापाई चलती रही इस पर सुमित्रा ने सजगता दिखाई उसने बोला कि मैं पैसे पर्स में है जो अलमारी में रखा है वहां से लेकर ही दे सकूंगी तब बदमाश ने उसे उठने का मौका दिया सुमित्रा ने पीछे की तरफ दूसरे दरवाजे पर चली गए और चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर पास के क्वार्टर में रह रहे मेल नर्स विनोद कुमार जाग गए और मौके पर पहुंचा तब तक बदमाश क्वार्टर की दीवार कूदकर भाग छूटा ।

इनका कहना

सुमित्रा तिवारी नश के मामले को लेकर कॉल डिटेल निकाली जा रही है, साथ ही संपूर्ण मामले की जांच की जा रही है । कुछ लोगों से कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ भी की जा रही है ।
श्रवन कुमार मीणा, जांच अधिकारी

चिकित्सालय में कार्यरत नर्स सुमित्रा तिवारी के साथ हुई घटना के बाद जांच के लिए दीवान श्रवण कुमार मीणा को जांच सौंपी गई है इस मामले को वही देख रहे हैं ।
रतन लाल खटीक, थाना प्रभारी काछोला

21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे रही है प्रतिदिन में जांच अधिकारी को फोन कर रही हूं तो उनके द्वारा टालमटोल जवाब दिया जा रहा है, ऐसे में मैंने परेशान होकर आज काछोला नायब तहसीलदार को जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है परेशान होकर स्टाफ के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठी हूं । एक-दो दिन में मामले का पर्दाफाश नहीं किया तो मैं जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे ।
सुमित्रा तिवारी, नर्स ,पीड़िता

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।