कृषि क्षैत्रा में आत्मा योजना से किसानों को प्रशिक्षित कर लभान्वित करें-जिला कलक्टर

0
372

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्माशाषी परिषद् शिवप्रसाद एम नकाते ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे जिले के किसानों को उन्नत कृषि तकनीक का समुचित प्रशिक्षण प्रदान करें जिससे उनकी आय में इजाफा हो सके।
जिला कलक्टर नकाते कलेक्टेªट सभागार में जिला कृषि विभाग समिति, उद्योग विभाग समिति एवं आत्मशाषी परिषद की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बैठक में कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं यथा वर्षा, खरीफ बुवाई, कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा योजना आदि पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गयी।
उप निदेशक, कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) डाॅ. जी.एल. चावला ने बताया कि समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर शिव प्रकाश एम. नकाते ने फसल बीमा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कृषि एंव राजस्व विभाग के कार्मिकों को पूर्णत पारदर्शिता पूर्वक फसल कटाई प्रयोग निष्पादित करे ताकि किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा का लाभ मिल सके साथ ही फार्म पौण्ड भी निर्धारित समयावधि में बनवाये जावे ताकि वर्षा का पानी किसानों के हित में काम आ सके। बैठक में उद्यान विभाग से सम्बन्धित योजनाओं बागवानी, फार्म पोण्ड, नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित कृषक उत्पादक संगठन आदि से सहयोग लेकर बागवानी किसान की समस्त योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आत्माशाषी परिषद् की बैठक में जिला कलक्टर केफेटेरियावार समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषिगत क्षेत्रा यथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मछली पालन आदि सम्बद्ध विभागों से समन्वय कर इन विभागों से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इच्छुक विभागों के विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण एवं भ्रमण के आयोजन करंें। वहीं प्रशिक्षणों में विभागों के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, बारानी कृषि अनुसंधान केन्द आदि संस्थाओं का भी सहयोग लेकर किसानों को लाभान्वित करें। आत्मा में कृषक पुरस्कार योजनान्तर्गत भी कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं डेयरी, जैविक खेती एवं नवाचारी किसानों का पारदर्शिता पूर्वक चयन कर पुरस्कृत करवायें।
बैठक मे गत वर्ष की प्रगति एवं इस वर्ष की कार्य योजना की विस्तृत चर्चा उपरान्त अनुमोदन किया गया एवं आत्मा योजनान्तर्गत प्रकाशित विभिन्न प्रकार के तकनीकी जानकारी युक्त फोल्डरों का विमोचन भी किया गया। जिसमें सहाड़ा-रायपुर विधान सभा क्षेत्रा के विधायक कैलाश त्रिवेदी एवं स्नेहल धायगुडे आई.ए.एस. (प्रशिक्षु) भी उपस्थित रहें।
बैठक में उपनिदेशक कृषि (विस्तार), रामपाल खटीक, उप निदेशक कृषि, बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डाॅ. एस.डी. धाकड़, कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डाॅ. सी.एम. यादव, नाबार्ड के जिला

विकास प्रबन्धक श्री एल.के. सेनी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, आर.के.मीणा, सहायक निदेशक उद्यान सहित सहकारिता, पशुपालन, मछली पालन, कृषि विपणन आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।