शाहपुरा-आसींद उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।
कोरोना संक्रमण के चलते देश को आजाद होने के 74 वर्षों में पहली बार ग्रामीण और स्कूली छात्र छात्राएं भाग नहीं ले सके । वही सरकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर झंडारोहण किया । करजालिया कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं सरस डेयरी में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन , भाजपा नेता उगम लाल गुर्जर , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सौराम गुर्जर , आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मेघवंशी ,प्रेम नारायण सेन बालूराम शर्मा ,प्रधानाचार्य त्रिलोकचंद, मुरलीधर दाधीच ,संतोष मेघवंशी ,सांवर लाल प्रजापत ,एलडीसी श्याम लाल , गोविंद रेगर, ओमप्रकाश रेगर ,डेयरी व्यवस्थापक बालू राम गुर्जर ,सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।