डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस, सफाईकर्मचारियों समेत भामाशाहों और समाजसेवियों को किया सम्मानित

0
331

हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह के पांचवे दिन जिले भर के करीब सवा दो सौ कोरोना वॉरियर्स को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। जिसमें डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस, सफाई कर्मचारियों, भामाशाहों, समाजसेवकों, सामाजिक संगठनों, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एसपी श्रीमती राशि डोगरा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के संयोजक  श्रवण तंवर, सहसंयोजक  तरूण विजय, सीई ओ जिला परिषद  परशुराम धानका, एडीएश्नल एसपी  जस्साराम बोस, एसडीएम  कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, गांधी दर्शन समिति के सदस्य पार्षद  गुरदीप चहल, पार्षद  मनोज सैनी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन ने कहा कि जो भी कार्य पुलिस और प्रशासन ने कोरोना काल में किया वो हमारी ड्यूटी है। लेकिन खास बात ये कि जिले में कोरोना संकटकाल में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन आगे आए और उन्होने जरूरतमंदों की भरपूर मदद की। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवारा पशुओं के लिए चारा तक उपलब्ध करवाया। कुछ लोगों के फोन आए कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ग्वालों के दूध नहीं बिक रहा तो डेयरी को कहकर उनका दूध खरीद वाया। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों ने कहा कि उनके पास एटीएम में तो पैसे हैं लेकिन पुलिस एटीएम तक भी नहीं जाने देती। इस पर लोगों के लिए मरूधरा बैंक के सहयोग से डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल वैन शुरू करवाई। एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए बहुत अच्छा कार्य किया। पुलिस की सकारात्मक छवि बनी। जिसे हमें संजोकर रखना। आगे भी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना है। उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों ने अपनी सेहत की चिंता किए बगैर कर्फ्यूग्रस्त इलाके में 24 घंटे ड्यूटी दी।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के संयोजक  श्रवण तंवर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री महोदय ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया। इसमें जिला कलक्टर के नेतृत्व में प्रशासन का बड़ा रोल रहा। साथ ही जिला के भामाशाहों ने जयपुर के लोगों के लिए चावल और गेहूं भिजवाया। नोहर विधायक ने अपने क्षेत्र में भामाशाहों से पैसा इकठ्ठा कर रसोई चलवाई ताकि नोहर क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए। श्री तंवर ने अगस्त क्रांति को लेकर विस्तृत जानकारी दी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक  तरूण विजय ने कहा कि कोरोना काल में जिला कलक्टर और एसपी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस ने शानदार कार्य किया। प्रशासन और पुलिस को सहयोग करने के लिए स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मचारी और पुलिस ने फ्रंट में रहकर कोरोना की लड़ाई लड़ी।इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।