गर्भवती महिलाओं का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, स्वयंसेवी संगठन द्वारा वितरित की गई पोषण सामग्री

0
349

शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन सभी गर्भवती महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श एवं उपचार जिले के राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर मुस्ताक खान ने बताया कि प्रधानमंत्राी मातृ दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन वनज, प्रसव पूर्व आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किए जा रहे हैं। आर सी एच ओ डाॅक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि मातृत्व दिवस पर अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं
का चिन्हितकरण कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है जिससे कि मां एवं गर्भस्थ शिशु सुरक्षित रहे। शहर में काशीपुरी स्वास्थ्य केंद्र पर महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा गर्भवती महिलाओं को गुड़, चने एवं श्रीफल नारियल वितरित कर पोषण संबंधित जानकारी दी गई और बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅक्टर मुस्ताक खान, आर सी एच ओ डाॅ. सीपी गोस्वामी ,जिला टीबी अधिकारी डाॅ. प्रकाश शर्मा , ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर एन.के. शर्मा, चिकित्सा अधिकारी काशीपुरी डाॅक्टर गोपाल राजौरा, चिकित्सा अधिकारी लाखोला डाॅक्टर परवेज अख्तर, पूर्व सभापति मंजू पोखरना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व सभापति मंजू पोखरना सहित महावीर इंटरनेशनल मीरा अध्यक्ष अर्चना सोनी, समाजसेवी स्नेहलता, लीला राठी, पुष्पा मेहता ,सुनीता गांधी, उषा अग्रवाल, चंद्रकला पंड्या ,कला कुदाल ,सुशीला चैधरी ,दीपमाला सहित बलवीर चोरडिया का सहयोग रहा। उधर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।