आईएएस में चयनित युवक ने जिला कलक्टर से की मुलाकात, कलक्टर ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

0
494

हनुमानगढ़। आईएएस के हाल ही में आए रिजल्ट में 488 वीं रैंक पर आए नोहर के छानीबड़ी के युवा नरेश राजेरा ने सोमवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन से मुलाकात की। जिला कलक्टर ने राजेरा को मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो आगे भी परीक्षा देे ताकि रैंक में सुधार हो और राजस्थान कैडर का आईएएस बने। राजेरा ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि अगली परीक्षा में ही रैंक में सुधार करते हुए राजस्थान कैडर का आईएएस बनने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगा। श्री राजेरा ने जिला कलक्टर को बताया कि दिल्ली रहकर सेल्फ स्टेडी की। दसवीं तक की शिक्षा छानीबडी गांव में ही बाल भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल करने के बाद 12वीं भादरा के डीएवी स्कूल और बीएससी हिसार के राजकीय पीजी कॉलेज से की। उसके बाद एनआईटी जालंधर से कैमेस्ट्री में एमएससी करने के दौरान  डॉ. एनसी कौटियाल के प्रेरणा से सिविल सर्विसेज की तैयारी दिल्ली में शुरू की। जहां नवीन प्रतार तंवर और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंवदा ने पढाई में बहुत सपोर्ट किया। इसके अलावा हिसार के डेयरी व्यवसायी विक्रम बिश्नोई ने आर्थिक सहयोग किया। साथ ही बड़े भाई भंवरलाल राजेरा (एमआर) और रिश्तेदार श्रीमती रेणुबाला का भी बहुत सपोर्ट रहा। साथ ही बताया कि उनके पिता गांव में टेलरिंग का कार्य करते हैं। घर पर ही ये कार्य करते हैं अलग से कोई दुकान भी नहीं है। वहीं मां गृहिणी है और चार-पांच गाएं पाल रखी है। एक बहन है जिसकी शादी कर दी और वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।