रायला वन विभाग की नर्सरी ग्राम पंचायतों को वितरण कर रही पौधे नरेगा कार्य के लिए तैयार किए 30000 पौधे

0
259

शाहपुरा-बनेड़ा पंचायत समिति के रायला वन विभाग नर्सरी द्वारा हर साल की भांति इस साल भी छायादार फल फूल के अनेक प्रजातियों के 30,000 पौधे तैयार कर नरेगा के तहत ग्राम पंचायतों को दिए जा रहे हैं विभाग में कार्यरत उस्मान खा कायमखानी ने बताया कि नर्सरी में इस साल फल फूल एवं छायादार पौधे तैयार किए गए जिसमें कहीं पर जातियों के पौधे हैं जो ग्राम पंचायतों को नरेगा में वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं निम बरगद पीपल कंडेर बेलपत्र शीशम गुलाब मिट्टी निम नींबू अनार संतरा अमरूद कहीं तरह के 30000 पौधे मैं से 2000 पौधे तो हमारे फॉरेस्ट के लिए तैयार किए जाते हैं जो विभाग द्वारा लगाए जाते हैं बाकी ग्राम पंचायतों एवं नरेगा कार्यों में के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं पौधा तैयार फरवरी से लेकर जुलाई तक विभाग द्वारा नया पौधा तैयार किया जाता है जिसमें कहीं पौधे तो नष्ट हो जाते हैं जिसके लिए हाइब्रिड दवाइयां का उपयोग करके पौधों को जीवित रखने के लिए समय पर दवाइयां एवं देखरेख करने के बाद ही बड़ी मुश्किल से पौधे तैयार होते हैं पौधे हर जाति के हिसाब से समय निर्धारित है कि कौन सा पौधा किस समय में तैयार करना है उस हिसाब से पौधा जीवित रह सकता है आगे के साल के लिए एडवांस बीज तैयार कर नीम के पौधे पीपल बरगद कहीं तरह के छायादार पौधे अभी तैयार किए जा रहे हैं ताकि अगले साल वितरण किए जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।