गंदगी मुक्त भारत अभियान के बाद गांवों में सफाई नजर भी आनी चाहिए- कलक्टर

0
560
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सभी ग्राम पंचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए मुखातिब

कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत 8 से 15 अगस्त तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यवहार परिवर्तन अभियान गंदगी मुक्त भारत का आगाज जिला कलक्टर की ई-रात्रि चौपाल से हुआ। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को सभी ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुखातिब होते हुए कहा कि अभियान के बाद सभी गांवों में सफाई नजर भी आनी चाहिए। इसका निरीक्षण अधिकारी कभी भी कर सकते हैं। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएं। गांव के सभी लोगों को सफाई को लेकर जागरूक करें। लोगों की सोच में भी परिवर्तन आए। ताकि वो अपने घर के बाहर के अलावा आसपास के इलाकों को भी साफ रखें।गांव में अगर कोई गंदगी फैलाए तो उसके जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी ग्राम पंचायत करे। जिला कलक्टर ने कहा कि बापू के संदेश को आमजन तक पहुंचाने और गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत साफ-सफाई को पूरी तन्मयता से करें। सरकारी भवनों पर भी रंग रोगन और साफ सफाई करें। उन्होने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का मकसद ही सफाई को लेकर लोगों की सोच में परिवर्तन लाए।
ई-रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने कहा कि गांव के मुखिया सरपंच की ये जिम्मेदारी है कि वो गांव की साफ सफाई  रखे और लोगों को भी इस बारे में प्रेरित करे। उन्होने कहा कि अभियान के बाद पूरा जिला साफ सुथरा नजर आएगा। ऐसा हम सब उम्मीद करते हैं। सीईओ ने कहा कि कोरोना में जिले में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। उम्मीद है कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के सात दिवसीय कार्यक्रम के बाद जिले की तस्वीर बदली नजर आएगी। ई-रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, एसीपी योगेन्द्र कुमार, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता मदन गोदारा, स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौड़ उपस्थित थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।