ये हैं 2016 की राजनीति, हिंसक और कुदरती घटनाओं से जुड़ी बेहतरीन तस्वीरें

0
426

फेमस न्यूज एजेंसी एएफपी द्वारा हर साल दुनिया भर के बेस्ट फोटोग्राफ्स जारी किए जाते हैं। इस वर्ष भी एजेंसी ने 2016 के बेस्ट फोटोज का कलेक्शन पेश किया है। एएफपी दुनिया भर की राजनीति, हिंसक और कुदरती घटनाओं से जुड़ी फोटोज लोगों तक पहुंचाती है। कोलंबिया की रहने वाली सिएरा 15 साल की उम्र में बूढ़ी हो चुकी हैं। दरअसल वे प्रीमैच्योर एजिंग डिजीज से गुजर रही हैं। बच्चों के साथ अपना 15वां बर्थडे सेलीब्रेट करती हुईं सिएरा।

केन्या में 2016 में हजारों की संख्या हाथी दांत जब्त किए गए थे। 30 अप्रैल को प्रेसिडेंट उहुरु केन्याता के आदेश पर इन्हें आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था।

9_1481803026

पुर्तगाल और फ्रांस के बीच यूरो-2016 का फाइनल मैच। एफि टॉवर के पास बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां हजारों की संख्या में लोग जमा हुए थे। मैच के दौरान पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो घायल हो गए थे।

6_1481803023

ब्राजील के रियो डे जनेरो में यह बाइकर्स अक्सर अपनी बिल्ली के साथ इस तरह बाइक चलाता हुआ नजर आता है। इस बिल्ली की उम्र 12 साल हो चुकी है। (19 जून)

4_1481803021

इक्वाडोर के पोर्टविऐजोमा में 21 अप्रैल को आए भूकंप के बाद एक ध्वस्त बिल्डिंग को देख रहे स्थानीय लोग।

1_1481803020

सीरिया के अलेप्पो सिटी में हवाई हमले के बाद बिल्डिंग के मलबे से एक व्यक्ति को बचाती हुई रेस्क्यू टीम। (11 मार्च)।

3_1481803021

नैकेड स्वयंसेवक: अमेरिका की फेमस हुल्स फेरेन आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम। (9 जुलाई)

5_1481803023

ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन परिवार के साथ। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आखिरी बार स्पीच देते हुए।

7_1481803025

मृत पति से लिपटकर रोती पत्नी। फिलिपींस में राष्ट्रपति रोड्रिगो ने ड्रग्स डीलर को गोली मारने के आदेश दे रहे हैं। जुलाई से अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है।

8_1481803025