दिल्ली: कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर इनाम देने का ऐलान किया है। सरकार ने ‘लकी ग्राहक योजना’ का ऐलान किया है जिसके तहत लोगों को डिजिटल पेमेंट पर कैश ईनाम दिए जाएंगे। सरकार की तरफ से बताए गए 4 तरीकों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को बड़ा इनाम मिलेगा। रोजाना 15,000 लोगो को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से लकी गाहकों को कैश इनाम मिलेगा। 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रा होगा।
इसके अलावा 14 अप्रैल 2017 को 3 मेगा ड्रॉ होंगे जिसमें 3 अलग-अलग विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) अगले 100 दिनों तक रोजाना 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति ग्राहक बतौर इनाम देगा। इसकी शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर से होगी।
- नेशनल पेमेंट को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) इन स्क्रीम को इम्प्लीमेंट करेगा।
- सरकार इन स्क्रीम्स पर 340 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
- इसके तहत रोजना कई अवॉर्ड हैं। 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 कस्टमर को रोजाना 1,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
- यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल अप्रैल तक चलेगी।
- इसके तहत, 7000 लोगों को वीकली अवॉर्ड दिए जाएंगे। मैक्सिमम प्राइस 1 लाख रुपए तक होगा।
7000 weekly awards, maximum award of Rs. 50,000 each for merchants, under Digi Dhan Vyapari Yojna: Amitabh Kant,NITI Aayog CEO pic.twitter.com/eT9SicowXS
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
ये घोषणाएं की हैं:
- ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले 15 हजार विजेताओं को 1-1 हजार रु का इनाम मिलेग
- अगले 100 दिन तक मिलेगा इनाम, क्रिसमस से शुरुआत होगी
- व्यापारियों को भी हर हफ्ते 7 हजार इनाम मिलेंगे
- अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये का होगा
- अगले साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के दिन मेगा अवॉर्ड का ऐलान होगा.
- मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु और तीसरा इनाम 25 लाख रु. होगा
- ये इनाम केवल 4 माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को दिया जाएगा
- ये 4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड
ये भी पढ़े:
- केजरीवाल ने कहा, मोदी जी 12th पास हैं बाद की डिग्री फर्जी हैं, यूजर्स से मिला ये जवाब
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईवे से 500 मीटर तक नहीं होंगी शराब की दुकानें