नोटबंदी के बाद से ही मोदी सरकार को विपक्ष घेरने में लगा है ऐसे में अरंविद केजरीवाल का नाम कैसे पीछे रह सकता है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी को निशाने पर लिया। पहले उन्होंने मोदी की डिग्री वाले मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”आज गुजरात हाईकोर्ट में मोदीजी डिग्री केस पर सुनवाई है। मोदीजी ने अपने बेस्ट एडवोकेट तुषार मेहता को डिग्री के खुलासे पर स्टे पाने के लिए भेजा है? क्यों? डिग्री फर्जी?”
इसके बाद के ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ”पूरा देश नोटबंदी घोटाले में दबा हुआ है। लोग पीएम की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानना चाहते हैं। क्या वह अर्थव्यवस्था समझते हैं? मोदी जी अपनी डिग्री दिखाने पर कोर्ट से स्टे क्यों ले रहे हैं?” इसके बाद एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा, ”नहीं। मोदी जी 12th पास हैं। उसके बाद की डिग्री फ़र्ज़ी हैं।”
केजरीवाल यहीं नहीं थमे। उन्होंने एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए बीजेपी को भी लपेट लिया और पूछा कि ”भाजपा के पास इतनी बाइक और इतनी ज़मीन ख़रीदने के पैसे कहाँ से आए? दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने?” इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने केजरीवाल को ही आड़े हाथों ले लिया। देविका ने पूछा कि ‘आप सवाल पूछने की स्थिति में कैसे हो सकते हैं, जब आप खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आम आदमी पार्टी के दानकर्ताओं की लिस्ट वेबसाइट से गायब क्यों हैं?’
बता दें केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री की डिग्री की ‘सच्चाई’ का खुलासा हो क्योंकि यह जनता का ‘संवैधानिक अधिकार’ है। सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया, लोगों का मानना है कि क्योंकि मोदीजी कम शिक्षित हैं इसलिए उन्होंने बगैर किसी से चर्चा किए नोटबंदी का फैसला ले लिया है। अब जब इसके कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है तो वह स्थिति से नहीं निपट पा रहे हैं।
इससे पहले नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर चुके आप प्रमुख ने यह भी मांग की कि लोग जो पैसा जमा करा रहे हैं उसका इस्तेमाल किसानों और छोटे कारोबारियों की ऋण माफी के लिए किया जाए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर नोटबंदी से भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करक दें तो वह ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाएंगे।
यहां देखें ट्वीट:
भाजपा के पास इतनी बाइक और इतनी ज़मीन ख़रीदने के पैसे कहाँ से आए? दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने? https://t.co/q9M8bFRhJ6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2016
नहीं। मोदी जी 12th पास हैं। उसके बाद की डिग्री फ़र्ज़ी हैं। https://t.co/FmkreYASDX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2016
मोदी जी अपनी डिग्री दिखाने पर कोर्ट से स्टे क्यों ले रहे हैं? https://t.co/Uq4GGT0UZQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2016
.@ArvindKejriwal pahle tum apne aaptardon ke saath mil kar aapas mein decide kar lo Modi kahan tak padha likha hai..phir final faisla sunana
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 15, 2016
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)