उमस के बाद फसलों को मिला जीवनदान किसानों के ऊपर इंदर हुआ मेहरबान

0
334

शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र में बेरा रूपाहेली खुर्द रोड बढ़िया खेड़ा वाले सरिया नानक पुरा आसपास के क्षेत्रों में इंदर मेहरबान हुआ।जो बड़े गरज के साथ सुबह से ही काले बादल गरजते हुए दिखाई दे रहे थे तो किसानों ने भगवान से प्रार्थना करने में कोई कमी नहीं रखी फिर राजा इंदर मेहरबान हुआ। जो आधे घंटे तक रिमझिम बारिश बरसते हुए किसानों के चेहरे पर रौनक छा गई की कम से कम मुरझाई हुई फसलों को नया जीवनदान मेला तो है नहीं तो फसल खराब होने में कोई कसर नहीं बची हुई है फिर लगी किसानों को आस की कहते हैं कि टूटी हुई आस को फिर हरा भरा कर देते हैं ऐसे ही आज पूरा सावन का महीना बीत जाने के बाद आज फिर नहीं आस पैदा कर दी आसपास में सुबह से ही तेज गर्मी एवं लोगों के पसीने छूट रहे थे। लेकिन जब इंदर राजा बरसने लगे तो किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई और रबी की फसल को मिला जीवनदान मुरझाई हुई फसल अब वापिस खड़ी होगी आधे घंटे तक रिमझिम बारिश मैं लोगों ने आनंद लिया किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखा किसान चिंता में डूबे हुए को फिर इंदर राजा ने एक बार खुशी की झलक दिखा दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।