जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया

0
1035

शाहपुरा-कोविड-19 के कारण फैली महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना भरतपुर जिले के शिक्षा अधिकारियों के कुशल प्रबंधन से कोरोना महामारी के दौरान जनता के बीच राशन वितरण, बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए उचित ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ ही कोरोना राहत कार्य हेतु भरपूर जनसहयोग इकट्ठा करके अभावग्रस्त जनता के बीच समुचित सामग्री वितरण व्यवस्था के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिकों का ड्यूटी के माध्यम से समुचित उपयोग लेकर कोरोना महामारी के नियंत्रण कार्य में अपने संपूर्ण सहयोग के कारण राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत द्वारा प्रेमसिंह कुंतल जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भरतपुर, श्यामसिंह सागर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भरतपुर एवं विशाल चौधरी अति जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय भरतपुर को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ की ओर से भरतपुर जिलाध्यक्ष सहदेव मीणा, जिला महामंत्री तेजसिंह महावर, जिला संरक्षक भूपेंद्रसिंह मीना व जिला संगठन मंत्री किशनसिंह और व्लॉक अध्यक्ष सेवर अमित गुप्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।