शाहपुरा-कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम में नया कीर्तिमान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ठ कुल 440 छात्रांे में से 354 छात्रा उत्तीर्ण हुए। 147 छात्रा प्रथम श्रेणी में, 163 छात्रा द्वितीय श्रेणी में, 44 छात्रा तृतीय श्रेणी में उत्र्तीण हुए। 18 छात्रों ने 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित किये। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 80.45 प्रतिशत रहा जो गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ रहा।
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के छात्रा बिलाल खान कायमखानी ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम के छात्रा आसिफ अंसारी ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अंग्रेजी माध्यम के उज्ज्वल माहेश्वरी ने 94.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।