सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

0
361

शाहपुरा-सिक्युरिटी स्किल्स कौंसिल आॅफ इंडिया नई दिल्ली एवं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा भीलवाड़ा जिले में भर्ती कैम्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रा.उ.मा.वि. आसिंद मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में शहरी व गांवो से 43 बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया। पंजीयन दो पारियों में किया गया, जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड उदयपुर के भर्ती अधिकारी बृजमोहन बेसरा व सहयोगी अनुज कुमार के मापदंड के अनुसार 23 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को उदयपुर में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में 9000 से 12000 तक की सैलेरी है।
बेसरा ने बताया कि 28 जुलाई को शाहपुरा में, 29 जुलाई को हुरडा में, 30 जुलाई को सहाडा में, 31 जुलाई को रायपुर में, एक अगस्त को बनेडा में, 2 अगस्त को प्रतापनगर स्कूल भीलवाड़ा में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक कैंप रा.उ.मा. वि. विध्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे कैम्पों में 10 वी की अंकसूची की फोटो काॅपी, दो फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।