शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को मेडीकल काॅलेज स्थित कोरोना जांच लैब का अवलोकन किया। सेम्पल प्राप्त होने के पश्चात विभिन्न चरणों में होने वाली प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होने सेम्पल पुलिंग कर टेस्ट की गति बढ़ाने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिए। मेडीकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि रविवार को आॅटोमेटिक आरएनए एक्ट्रेक्शन मशीन प्राप्त हो जाएगी। उसके पश्चात जांच रिपोर्ट तुलनात्मक रूप से जल्दी प्राप्त होने लगेगी। इससे प्रतिदिन होने वाली जाचों में बढ़ोतरी हो
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।