उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्रा के आयुक्त हैं सभी विभागों के कार्यों का करंे नेतृत्व – संभागीय आयुक्त

0
405

शाहपुरा-संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने कहा कि कि कि उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्रा के कलेक्टर व कमिश्नर होते हैं। उन्हें सभी विभागीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति पर नजर रखते हुए नेतृत्व करना चाहिए। जिला मुख्यालय पर स्थित आईटी केंद्र में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, सीईओ जिला परिषद गोपाल राम बिरदा, एडीएम राकेश कुमार व एनके राजौरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहां की चरागाह एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हटाकर नरेगा योजना के तहत मेड़बंदी करवाकर जमीन को सुरक्षित करने का कार्य करें। किसी भी सरकारी उपयोग के लिए भूमि आवंटन के प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करें। अच्छी लोकेशन वाली जमीनों को आने वाले समय में सरकारी उपयोग हेतु रिजर्व करने का कार्य प्राथमिकता से करें। विभिन्न राजकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर किया जाए एवं कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मुशी तथा रायला पंचायत में 14 वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं होने पर असंतोष जताते हुए इसकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्त आयोग के पैसे के समय पर भुगतान एवं यूसी व सीसी जारी करने को भी कहा। नरेगा के तहत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर लेवल 2, 3 व 4 के स्तर पर बकाया प्रकरणों की जानकारी कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु कहा। सुवाणा के रूपाहेली में नहर की जमीन नहर की जमीन पर अतिक्रमण, झेलमपुरा व बदनोर में अवैध खनन की शिकायतों के मामले कई वर्षों से पोर्टल पर लंबित चल रहे हैं, जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को खराब हैंडपंपों को निकालने व अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को समय पर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई करने को कहा। कृषि एवं बूंद बूंद सिंचाई परियोजना के लिए बिजली कनेक्शन की पेंडिंग फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।