कोरोना संकटकाल में निजी चिकित्सालय आगे आकर करें सहयोग – कलक्टर

0
271

शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना संकटकाल में निजी चिकित्सालयों को मानवतावादी दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे आना चाहिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन व प्राइवेट हाॅस्पीटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होने यह बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने की गति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है। निजी चिकित्सालयों को भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। उन्होने निजी चिकित्सालयों का आह्वान किया कि वे जिला मुख्यालय पर लगभग 500 बेड का कोरोना अस्पताल स्थापित कर संचालित करने का जिम्मा उठायें। बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होने प्रशासन से स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया और कहा कि अन्य सुविधाएं जैसे बेड, आॅक्सीजन सिलेंडर व स्टाफ आदि की व्यवस्था आईएमए व प्राइवेट हास्पीटल एसोसिएशन उपलब्ध करवाएंगी। जिला कलक्टर ने कोर कमेटी के गठन का सुझाव दिया जो अस्पताल संचालन में प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेगी। आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सालय वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाएंगे। अस्पताल के स्थान के लिए पाॅलिटेक्निक काॅलेज, प्रतापनगर विद्यालय, अग्रवाल भवन, टेक्सटाइल काूलेज आदि विकल्पों पर विचार किया गया। अंतिम निर्णय शीघ्र कर लिया जाएगा।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण संबंधी प्रशासन की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दस दिन में सेम्पल कलेक्शन 3 गुना बढ़ा है। तार्किक रूप से सेम्पलिंग व कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी अनुपात में 7 कोविड केयर सेंटर तैयार कर लिए गए हैं। गंभीर संक्रमितों के लिए जिला मुख्यालय पर 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में मेडीकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, सीएमएचओ डा मुश्ताक खान, एमजी अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़ सहित आईएमए व प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।