हनुमानगढ़। कोरोना पोजिटिव केस आने पर अब संबंधित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू 14 दिन से पहले भी हटाया जा सकेगा। इसको लेकर संबंधित ब्लॉक में तीन सदस्यीय डॉक्टर्स की समिति जब ये अनुशंसा कर देगी कि उन्होने संबंधित इलाके में सभी सैंपल ले लिए हैं और सब की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और कर्फ्यू हटाया जा सकता है। तब संबंधित एसडीएम समिति की अनुशंसा के आधार पर कर्फ्यू हटा सकेंगे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। दरअसल कोरोना पोजिटिव केसों की बढ़ोतरी पर पुलिस जाप्ते की उपलब्धता सुलभ करने के लिए ये निर्णय लिया गया। बैठक में ये बात आई कि कोरोना केस बढ़ने के साथ कर्फ्यू लगाने के स्थानों पर बढ़ोतरी हो रही है लिहाजा पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ते की उपलब्धता को लेकर भविष्य में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा डॉक्टरों की तीन सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया। तीन सदस्यीय समिति में संबंधित बीसीएमओ के अलावा संबंधित सीएचसी और पीएचसी प्रभारी इसके सदस्य होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।