युवामण्डल ने चलाया जागरूकता अभियान

0
396

शाहपुरा-नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार से जुड़े कोटड़ी ब्लॉक के पारोली गांव के नेहरू युवा संस्थान युवामण्डल सदस्य कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। नेशनल युथ वोलेंटियर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा से जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार पारोली युवामण्डल के सदस्य कोरोना माहमारी के बारे में लोगो को पोस्टर/ पेम्पलेट के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। धाकड़ अपने युवामण्डल के साथ मिलकर अपनी ग्राम पंचायत के सभी गांवों में जाकर कोविड-19 के बारे में सही जानकारी पहुचाने का कार्य कर रहे हैं, युवा मंडल के सदस्य लोगो को कोरोनो के उपचार ,बचाव के साथ साथ लोगो को जागरूक कर रहे है। कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटने पर उसे भी अपने समान समझे किसी प्रकार का भेदभाव ना हो।
जागरूकता अभियान में युवामण्डल के सदस्य दिनेश कुमार धाकड़, बाबू धाकड़ , आशीष सेन , महेश पाराशर, सुनील धाकड़ ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।