सामान्य सर्दी-जुकाम पीड़ित करवाएं अपना कोरोना टेस्ट – कलक्टर

0
518

शाहपुरा-कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शहर व जिलेवासियों से अपील की है कि वे सामान्य सर्दी-जुकाम या खांसी के लक्षण होने पर स्वप्रेरित होकर कोरोना जांच करवाएं। जिला कलक्टर ने निजी चिकित्सालयों और प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर्स से भी आग्रह किया है कि वे अपने यहां आने वाले सामान्य सर्दी-जुकाम-खांसी से पीड़ित रोगियों को कोरोना जांच के लिए एमजी अस्पताल परिसर में बने सेम्पल कलेक्शन सेंटर भिजवाएं।
महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अरूण गौड़ ने बताया कि अस्पताल परिसर में सेम्पल कलेक्शन सेंटर के सामने वाले भवन में सामान्य सर्दी-जुकाम से पीड़ित रोगियों के लिए विशेष आउटडोर संचालित किया जा रहा है। यहां आने वाले सभी रोगियों की खून की जांच की जा रही है। इनकी कोरोना जांच भी अनिवार्य रुप से करवानी चाहिए जिससे यदि किसी को संक्रमण हो तो उसका समय पर पता चल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।