शाहपुरा-उपखण्ड क्षैत्र के सरदार नगर ग्राम पंचायत मे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण सरक्षण योजना के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया ।सचिव बुद्धिप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय मे छायादार फलदार व वातावरण को शुद्ध रखने वोले पौधो का पौधारण किया गया इस अवसर पर सरपंच बालुराम जाट , प्रधानाचार्य विष्णुकुमार वैष्णव , भाजयुमो पूर्व मंडल महामंत्री परमेश्वर दमामी , व्याख्याता पुष्पेंद्र छीपा, गोपाल टेलर , मनोज ओझा वरिष्ठ अध्यापक विनोद चौधरी , प्रबोधक शिवचरण जोशी ,पंचायत सहायक रामकरण तेली , बाबु लाल सरगरा आदि उपस्थित रहे ।पौधारोपण के दौरान सरपंच जाट ने कहा की पौधारण से वातावरण शुद्ध रहता हे हमे प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये साथ ही उनका पालन पोषण अपने पुत्र की भाती ही करना चाहिए तभी मानव के परोपकार हेतु विशाल वृक्ष की कल्पना हम कर सकते हे ।पौधारण के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने – अपने घर पर हर एक – एक पौधा लगाने का संकल्प लिया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।