शाहपुरा-शाहपुरा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में हरित पाठशाला अभियान में आज 251 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत उपखंड अधिकारी आईएएस श्वेता चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह पूर्व विधायक महावीर प्रसाद जीनगर शिक्षाविद समाजसेवी रमेश चंद्र गालरिया क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंद सिंह खींची नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र चौधरी सीबीईओ विष्णु दत्त शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में अलग-अलग पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पीसीसी मेंबर राजकुमार बेरवा पुखराज जोशी महबूब अली अविनाश शर्मा पूर्व सीबीईओ शंकर लाल जोशी वनपाल थानमल परिहार राजेश पारीक पत्रकार महावीर मीणा अनिल बेगरवाल प्रताप सिंह राणावत गौरव गालरिया परमेश्वर प्रसाद कुमावत गजराज सिंह पार्षद मोहम्मद इशाक रमेश घुसर सत्यनारायण खटीक सुधा पारीक वर्षा व्यास आदि उपस्थित थे संस्था प्रधान देवी लाल बेरवा ने बताया कि आज विद्यालय में प्रांगण में अनार अमरुद शहतूत बेर आमला नींबू के केरुंदा गुलमोहर बांस बरगद पीपल अंगूर बेलशीशम अर्जुन नीम नीम गिलोय कचनार जामुन जंगली जामुन मेहँदी सीताफल चीकू आदि 25 प्रजातियों के 251 पौधे लगाए गए। सभी अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में पौधारोपण कार्य समय की आवश्यकता है तथा पौधारोपण कार्य एक मानवीय कार्य जाना चाहिए हरित पाठशाला अभियान से सरकारी विद्यालय हरे भरे होने लगे हैं फलदार पौधे लगाने से भविष्य में विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को लाभ होगा।
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों से जुड़ना जरूरी: तरुण...
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के 13 स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज खेल...
Jaipur
haze
15.6
°
C
15.6
°
15.6
°
59 %
0kmh
0 %
Fri
15
°
Sat
27
°
Sun
28
°
Mon
29
°
Tue
29
°