मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई- कलक्टर

0
299
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में बोले जिला कलक्टर

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों यथा बाजार में दुकानों, राशन की दुकान, सब्जी मंडी, मोबाइल शॉप, प्राइवेट अस्पताल इत्यादि स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। कोरोना कोर कमेटी की मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में ये निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानी बरतें। घर से मास्क लगाकर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बार-बार हाथ धोएं और सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकें। इन सब नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला कलक्टर ने बैठक में 181 में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण जल्द करने और कोविड केयर सेंटर्स में व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसको लेकर संबंधित बीसीएमओ और संबंधित विकास अधिकारी व्यस्थाओं को लेकर सुनिश्चत कर लें कि वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।