बैंड़ के साथ रैली निकाली दो गज की दूरी बनाए रखें व मास्क लगाये-चौहान

0
558

शाहपुरा-राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 07 जुलाई तक चलाये जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी आईएएस श्वेता चौहान के निर्देशानुसार वीर माता माणिक कंवर राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली बैड़ बाजो के साथ निकाली गई। त्रिमूर्ति सर्किल से कस्बे के मुय मार्गो पर निकाली गई रैली जिसमें कुछ छात्रा बैंड़ बजा रही थी पीछे चल रही छात्राएं कोरोना से बचाव और जागरूकता का संदेश देने वाले नारे लगा रही थी।
इस दौरान उपखंड कार्यालय से जगदीश शर्मा, विजय सिंह नरुका, बालिका विद्यालय की प्रधान रीतु धोबी, ममता राजावत, मोना शर्मा, सुनील सुखवाल, पियूष गदिया, पंकज जैन सहित सभी विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।
रैली को रवाना करते हुए एसडीएम चौहान ने कहा कि घर से बाहर निकले तो चहरे पर मास्क लगाये तथा सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाए रखे। कोरोना से डरने की बजाय बचाव के उपाय अपनाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।