एक दिवसीय पोषण वाटिका का प्रशिक्षण संपन्न

0
311

शाहपुरा-भीलवाड़ा के शिवपुरा ग्राम पंचायत माधोपुर में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था बेंगू द्वारा पोषण वाटिका बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें भीलवाड़ा जिले के रीजनल ऑफिस से विनोद पालीवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान पोषण वाटिका बनाने की गोलाकार विधि बताई गई जिसमें 15 फीट परिधि में कैसे पोषण वाटिका तैयार करनी है और साइट पर प्रशिक्षण देकर बताया गया जिसमें किस प्रकार से अधिक सब्जी पैदा कर सकते हैं परिवार शुद्ध सब्जी खाएंगे तो बीमार भी नहीं होंगे साथ ही इससे परिवार को आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी कोविड-19 महामारी के समय इसकी उपयोगिता और बढ़ गई है क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होगा शासन की भी मंशा है कि महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से अधिक से अधिक पोषण वाटिका बनाई जाए फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था बेगू के ब्लॉक समन्वय अमित चौरे ने बताया कि बेगू ब्लॉक में खरीफ सीजन में 50 पोषण वाटिका बनाने का लक्ष्य रखा है आगामी समय में राजीविका महात्मा गांधी नरेगा कृषि एवं महिला बाल विकास विभाग का सहयोग लेकर एक अभियान की तरह इसके प्रति जागरूकता लाई जाएगी फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल से राकेश जांगिड़ एवं समुदाय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।