शाहपुरा-भीलवाड़ा के निकटवर्ती उपनगर पुर मे राष्ट्रीय श्रम सँगठनो के आह्वान पर जिला बिल्डीग वर्कस यूनियन सीटू के श्रमिकों ने अपने घर के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने लोक डाउन की पालना के साथ श्रम विरोधी नितियो, बिजली पानी के बिलों को माफ करने, महँगाई पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया। इस मौके पर मँजु आचार्य, लाड विशनोई, फुलवँती, वन्दना विशनोई, सोनू माली, मोः हकीम, सद्भाम, गायत्री, रेखा, प्रेमलता विनोई आदि उपस्थित थे ।