पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
219

शाहपुरा-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बनेडा उपखंड मुख्यालय पर बनेडा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़ के नेतृत्व में बढ़ते पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया और केंद्र की नीति पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोक डाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने जनता को असीम परेशानी दी है जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी और मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है

साथ ही बांगड़ ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह फेल व हर मोर्चे पर विफल हो गई है आज महंगाई और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और यह मोदी सरकार गहरी नींद सो रही है डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं मोदी सरकार प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है जिससे गरीब व मजदूरों कि कमर टूट गई है पूर्व विधायक पराक्रम सिंह ने केंद्र सरकार पर आक्रोश जताते हुए कहा कि बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव से हर चीज के भाव बाजार में बढ़ गए हैं जब भाजपा ने सरकार संभाली तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9 .20रु. प्रति लीटर और डीजल पर 3 .96 रु प्रति लीटर थी पिछले 6 सालों में मोदी सरकार ने पेट्रोल उत्पादन शुल्क 23 .78रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है कि मोदी सरकार ने डीजल पर उत्पाद शुल्क में 28.37 रु प्रति लीटर की लेटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी चौंकाने वाली बात यह कि मोदी सरकार ने डीजल पर उत्पाद शुल्क में 820प्रती व पेट्रोल उत्पादन शुल्क में 258प्रतिशत वृद्धि की गई है

इस वृद्धि में मोदी सरकार ने 1800000 करोड रुपए जमा किए है भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 21.50रु लीटर बढ़ा दिए एक सरकार द्वारा देश के देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है जनता से छल करके जनता की गाड़ी कमाई की जबरन वसूली की है अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं साथ ही कांग्रेस कमेटी ने मांग करते हुए कहा कि 5 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वह वापस ले और इस मुश्किल समय में जनता को फायदा पहुंचाए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बांगड़ पूर्व विधायक पराक्रम सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष याकूब खान ब्लॉक उपाध्यक्ष सुबरात खा, भैरू बैरवा ब्लॉक प्रवक्ता राजु डीडवानीया डॉक्टर आर सी सामरिया , ब्लाक महासचिव इमरान पठान ,भंवर रेगर ,सचिव भरत सिंह ,नरेन्द्र गुर्जर, रतन सिंह, रामराज ,सतु गुर्जर ,दामोदर गुर्जर,भगवत सिंह सरपंच साहब, जगदीश जाट उदयलाल गाडरी, उदय सिंह शंभू सिंह बबलू जाट, जेपी उदयलाल तगाया, रामदेव हरदयाल गुर्जर,बैरवा शेरु जाट नगर अध्यक्ष रायला अमीत शर्मा ,अलपसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल शाह,अरुण देराश्री, चांद अंसारी अलपसंख्यक नगर अध्यक्ष इमरान अंसारी रमेश माली ,सोहन बैरवा योगेश जाट आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।