डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

0
303

मास्क वितरित कर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

शाहपुरा-डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा एवं रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रामस्नेही ब्लड बैंक में रखा गया जिसमे 100 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्सालय स्टाफ के साथ साथ ग्रामीण युवाओ ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया । शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा एवं फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने रक्तदान कर किया । रक्तदान शिविर में नारीशक्ति लक्ष्मी वैष्णव, शारदा नुवाल, अंजना शर्मा ने रक्तदान कर महिला जागरूकता का संदेश दिया । शिविर में ब्लड बैंक स्टाफ सलीम रंगरेज, दिनेश बैरवा, जावेद पठान , दीपक प्रजापत ने रक्तदान कर सभी स्टाफ मेम्बर्स को रक्तदान के लिए प्रेरित किया । नंदराय से कोरोना फाइटर टीम के सदस्य शिक्षक राजकुमार वर्मा ने अपने 52 वे जन्मदिन पर भीलवाड़ा आकर रक्तदान किया ।
कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित शिविर में राज्य सरकार के जागरूकता अभियान के तहत सोशल डिस्टेनसिंग की पालन करते हुए सभी स्वेच्छिक़ रक्तदाताओ को निःशुल्क मास्क वितरित किये गए । फाउंडेशन की ओर से सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं रक्तदाताओ का रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।