बनेड़ा तहसील के युवाओं ने लिया मृत्यूभोज सीमित करने का निर्णय

0
358
शाहपुरा-दिनांक 29 जून सोमवार को गुर्जर समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लाम्बिया भैरूजी के स्थान पर एक मीटिंग आयोजित हुई ।
मृत्यूभोज के खिलाफ मुहिम में लगे सामाजिक कार्यकर्ता नरेश गुर्जर ने बताया कि मीटिंग में बनेड़ा और आसींद क्षेत्र के युवा एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए ।मीटिंग में मुख्य वक्ता आसींद हुरड़ा विधानसभा से विधायक प्रत्यासी रहे मनसुख गुर्जर ने युवाओं से कुरीतियों को त्यागने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया ।
मीटिंग में उपस्थित सभी युवाओं ने मृत्यूभोज नही खाने,अपने परिवार में मृत्यूभोज के निमंत्रण के लिए चिठ्ठियां नही छपवाने, अफीम डोडा नही खिलाने,एवं कपड़े (धोवरा प्रथा) बन्द करने का निर्णय लिया ।
मीटिंग में चांदमल गुर्जर,सुवा लाल गुर्जर,बालू राम गुर्जर, महावीर गुर्जर, कल्याण मल गुर्जर,सांवर गुर्जर, बद्री लाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, नानूराम गुर्जर, महादेव गुर्जर,प्रभुलाल गुर्जर, दुर्गेश गुर्जर,लादूलाल गुर्जर, चेनुलाल गुर्जर, समेत सैकड़ो युवा साथी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।