शाहपुरा-बाल समय रवि भक्षि लियो, तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो। ताहि सौं त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो। देवन आनि करी विनती तब, छांड़ि दियो रवि कष्ट निवारो। को नहिं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।। शाहपुरा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदीर मे कोरोना से मुक्ति दिलाने को लेकर सोमवार को हनुमान जी के समक्ष श्रद्धालुओं ने मंदिरों में सोशल डिस्टेसिंग रख वीर हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने कीर्तिसुत रामायण मण्डल के तत्वावधान में रामचरित मानस का पाठ किया। वीर हनुमान की प्रतिमा व चित्र के समक्ष घी का दीपक जलाया व कोरोना के संकट को हरने की कामना की। कस्बे के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरित्र मानस पाठ कर कस्बेवासियो को ऊर्जा प्रदान करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दोरान पं.गोविन्द दाधीच, बृजेश दाधीच,बालकृष्ण दाधीच,आशीष दाधीच सहित युवा कार्यकर्ता मोजूद थे ।
ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी की ट्रॉफी का हुआ अनावरण, प्रतियोगिता...
जिला कलेक्टर कानाराम ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण करते हुवे कहा कि इस प्रतियोगिता के महत्व को उजागर करते हुए कहा, "यह एक...
Jaipur
clear sky
22.3
°
C
22.3
°
22.3
°
34 %
1.8kmh
0 %
Tue
22
°
Wed
32
°
Thu
33
°
Fri
33
°
Sat
34
°