कोरोना रोकथाम ने मीडिया ने भूमिका सराहनीय भूमिका- गोविंद सिंह डोटासरा

0
430
हनुमानगढ़। जिले में कोरोना रोकथाम में मीडिया ने सराहनीय भूमिका निभाई है। लोग या तो सुबह ईश्वर को याद करते हैं या न्यूज पेपर पढ़ते हैं। अखबार में आई खबर का लोग पूरा विश्वास जताते हैं। ये कहना है शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा  जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का। जो मंगलवार को कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। श्री डोटासरा ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया उसकी पालना में बड़ी भूमिका निभाई। अब लोगों के मन से कोरोना से डर निकालने की आवश्यकता है। ताकि अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव ना पड़े और लोगों की आजीविका भी चले। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए जीवन यापन करने की अब आवश्यकता है। और ये संदेश लोगों तक पहुंचाने में मीडिया हर बार की तरह इस बार भी बड़ी भूमिका निभाएगी। ये उन्हे पूरा विश्वास है।श्री डोटासरा ने कहा कि सरकार के इस विशेष जागरूकता अभियान को हमें गांव गांव तक पहुंचाना है। कि लोग आजीविका के लिए घर से बाहर निकलें, कोरोना से डरें नहीं। लेकिन बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं और बार-बार हाथ धोएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चूरू सांसद, जिले के सभी विधायकगण, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा भी उपस्थित थी।

स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे लेकिन स्टूडेंट्स के स्कूल जाने को लेकर केन्द्र सरकार के फैसले के बाद लेंगे निर्णय
जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तय कलेंडर के अनुसार स्कूल 1 जुूलाई से खुलेंगे लेकिन स्टूडेंट्स कब से स्कूल जा सकेंगे। इसका फैसला केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद लिया जाएगा। बच्चों को स्कूल कैसे भेजना है। कितनी पारी में स्कूल चलेगा। एक कक्षा में कितने बच्चे बैठ सकेंगे। इन सब बातों पर चर्चा होने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा। इसको लेकर निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर सरकार करेगी।

फीस को लेकर कोई तंग करे तो बताएं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोटासरा ने कहा कि फीस को लेकर कोई स्कूल टीसी काट दे या कोई धमकाए तो इसकी शिकायत सरकार को करें। स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।