जिला कलक्टर ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, भामाशाह श्री अमित गोदारा के सहयोग से जिला अस्पताल के 33 हेल्पर, गार्ड आदि को टेबल फैन देकर किया सम्मानित

0
495
भामाशाह अमित गोदारा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के 5 कर्मचारियों को भी टेबल फैन देकर किया सम्मानित
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कार्य करने वाले 33 हेल्पर, गार्ड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मक्कासर के भामाशाह अमित गोदारा के सहयोग से टेबल फैन देकर सम्मानित किया। वहीं भामाशाह अमित गोदारा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के 5 कर्मचारियों को भी टेबल फैन देकर सम्मानित किया। जिला अस्पताल परिसर में स्थित ट्रोमा सेंटर के बाहर कोरोना वॉरियर्स को टेबल फैन देकर सम्मानित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि मक्कासर के भामाशाह श्री अमित गोदारा ने जिला अस्पताल के 33 हेल्पर, गार्ड इत्यादि को सम्मानित करके उनका मान बढ़ाया है। इसके साथ ही श्री गोदारा ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को राशन किट, पशुओं के लिए हरा चारा, जरूरतमंदों को इलाज के लिए सहायता समेत कई कार्य करते हुए 10 लाख रूपए से ज्यादा धनराशि जरूरतमदों के लिए खर्च की है। जो प्रशंसनीय है।
भामाशाह अमित गोदारा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होने निजी आय में से करीब 11 लाख रूपए खर्च कर 1 हजार से ज्यादा राशन किट का मक्कासर, सुरेशिया, डबलीराठान, 2 केएनजे, आईटीआई बस्ती, खुंजा,बांवरियों वाली ढाणी, टाउन और गुरूसर में जरूरतमंदों को बंटवाया है। मक्कासर,आईटीआई और 2 केएनजे में तो घर घर राशन किट का वितरण किया गया थाा। इसके अलावा 1 हजार क्विंटल चारा खरीद कर बींझवायला की तीन गौ शालाओं, सुरेशिया, खुंजा और 2पीबीएन, डबली भिजवाया था। अन्य जरूरतमंदों की भी समय समय पर जितना संभव हुआ सहायता की गई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही भटनेर किंग्स क्लब और कोई भूखा ना सोए समिति ने भी जिला अस्पताल के ही 30 कोरोना योद्धाओं को टेबल फेन देकर सम्मानित किया था।
पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने कहा कि भामाशाह अमित गोदारा ने जिस तरह जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए टेबल फैन भेंट किए हैं। इसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते हैं। साथ ही कहा कि जिन 33 लोगों को टेबल फेन दिए गए हैं ये वे लोग हैं जो जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अपनी ड्यूटी देते रहे हैं। वार्ड में साफ सफाई का भी इन्होने पूरा ध्यान रखा है। लिहाजा इनको सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के 5 कर्मचारियों को टेबल फैन देकर सम्मानित करने पर पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने भामाशाह अमित गोदारा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गोदारा ने कोरोना महामारी में जिस तरह जरूरतमंदों की सहायता की है वह प्रशंसनीय है। आप कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ा रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।