हनुमानगढ़ जिले के सभी खरीद केन्द्रों पर एफसीआई 30 जून तक गेहूं की आवक होने पर खरीद सुनिश्चित करे- कलक्टर

0
786
कलक्टर ने गेहूं खरीद को लेकर संगरिया में प्रतिदिन 25 हजार और नोहर में 5 हजार बारदाना प्रतिदिन उपलब्ध करवाने के एफसीआई के अधिकारियों को दिए निर्देश
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने की समीक्षा बैठक

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले के सभी खरीद केन्द्रों पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 30 जून तक गेहूं की आवक होने पर खरीद किया जाना सुनिश्चित करें। संगरिया मंडी में पिछले दिनों बारदाना की समस्या को ध्यान में रखते हुए वहां के व्यापार मंडल द्वारा करीब 4 लाख बारदाना की मांग को ध्यान में रखते हुए एफसीआई के अधिकारियों को संगरिया में प्रतिदिन 25 हजार और नोहर में 5 हजार बारदाना प्रतिदिन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने एफसीआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में मंडियों में भरे हुए कट्टों को शीघ्रता से उठाव किया जाए ताकि किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके। मंडी यार्ड में अनावश्यक भीड़ ना हो इसको लेकर मंडी संचिवों को अपने विवेकानुसार मंडी के गेट खोलने के लिए अधिकृत किया गया। जिला कलक्टर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में रबी खरीद 2020-21 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम श्रीअशोक असीजा, एफसीआई के जिला प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट, उपनिदेशक कृषि सुभाष सहारण, कृषि उपज मंडी हनुमानगढ़ के सचिव सीएल वर्मा समेत सभी मंडियों के सचिव उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।