IND VS ENG: कोहली ने लगाई तीसरे डबल सेंचुरी, जयंत शतक के करीब

0
420

मुम्बई: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। भारत ने 161 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जैक बॉल ने एक विकेट मिला।

आपको बता दें चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चेतेश्वर पुजारा दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। पुजारा और विजय के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और जबरदस्त बल्लेबाजी की। विराट कोहली 147 और मुरली विजय ने 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया और मुरली विजय ने आठवां शतक ठोका।

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अहम 116 रनों की अहम साझेदारी हुई। इंग्लैंड के गेंदबाज मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट, जबकि जेक बॉल ने एक विकेट लिया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 451 रन बनाए। विराट कोहली 241 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 147 रन और जयंत यादव 86 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और क्रिस वॉक्स।