विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 391 यूनिट ब्लड का किया संग्रह’

0
374
हनुमानगढ़ । लॉकडाऊन में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य के साथ डीएस निर्वाण मैमोरियल ट्रस्ट एवं रक्तकोष फाउंडेशन हनुमानगढ़ के सयुंक्त तत्वावधान में आज हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन हुआ। कैम्प में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 391 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। कैम्प में नोहर विधायक अमित चाचाण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण चमडि़या, महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं रक्तकोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष पत्रकार राजू रामगढि़या, रक्तकोष फाउंडेशन भादरा प्रभारी पत्रकार महेन्द्र वर्मा, समाजसेवी राजेन्द्र टॉक्सिया, पत्रकार विद्याधर मिश्रा, लाल मोहम्मद मुवालजन आदि मौजूद रहे। कैम्प में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए रक्तदान हुआ वहीं रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं में सुबह से ही जोरदार उत्साह रहा। कैम्प में महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ के ब्लड बैंक की टीम ने 190 यूनिट और जयपुर के फ्रीडम ब्लड बैंक की टीम ने 201 यूनिट रक्त का संग्रह किया। कैम्प में विधायक अमित चाचाण, सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडि़या और पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि नोहर की जनता समाजसेवा में हमेशा आगे रही है और भविष्य में भी नोहर में ब्लड कैम्प लगाने की श्रृंखला जारी रहेगी। कैम्प के अंत में आयोजक सुशील निर्वाण और हवासिंह निर्वाण ने सभी का आभार जताया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।