होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- कलक्टर

0
425

हनुमानगढ़। कोरोना कोर कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुैसन ने कहा कि जिले में जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। वो होम आइसोलेशन के नियमों की पालना करे। अन्यथा उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के साथ-साथ क्वारेंटीन सेंटर में भिजवा दिया जाएगा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उपखंड अधिकारी भी होम आइसोलेशन वाले लोगों की मॉनिटरिंग अच्छे से करे। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर ने होम आइसोलेशन, क्वारेंटीन सेंटर, कोविड केयर सेंटर्स, मजदूरों के बाहर से आने और जाने, कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में अति आवश्यक सामान की पूर्ति, मंडियों में खरीद इत्यादि की समीक्षा की।  जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में कोई भी व्यक्ति मास्क बिना नजर नहीं आना चाहिए। अगर कोई बिना मास्क हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो। जेल में बंद कैदियों की स्क्रीनिंग के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जिला कलक्टर ने उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेठियों की नियमित बैठक करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही क्वारेंटीन संबंधी फार्म नं 4 में एंट्री प्रतिदिन पूर्ण किए जाने को लेकर उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।