सुरेशिया के कोरोना पोजिटिव युवक की लगातार दो सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से किया डिस्चार्ज सोमवार को कुल 185 सैंपल भेजे हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे

0
324
हनुमानगढ़ से अब तक कुल 2531 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर
हनुमानगढ़। जंक्शन के सुरेशिया मोहल्ले के कोरोना पोजिटिव मरीज की लगातार सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार सुबह उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि रविवार रात को बीकानेर से आई रिपोर्ट में सुरेशिया के कोरोना पोजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लिहाजा सोमवार सुबह उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब ये मरीज 14 दिन तक होम क्वारेंटीन में रहेगा।
पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि सोमवार को कुल 185 लोगों के  सैंपल जिला अस्पताल से बीकानेर भेजे गए। कुल 185 सैंपल में से 60 सैंपल जिला अस्पताल में, 76 रावतसर , 30 नोहर  और 19 संगरिया में  लिए गए। जिला अस्पताल में लिए गए 60 सैंपल में 15 जिला अस्पताल स्टाफ के, 15 ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए मुल्जिमों के, 26 पीलीबंगा और हनुमानगढ़, 3 बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण करने वालों के स्टाफ, 1 टिब्बी से आया खांसी जुकाम के मरीज का सैंपल शामिल है। रावतसर, नोहर और संगरिया में लिए गए सैंपल  कोरोना पोजिटिव मरीजों के हाई और लॉ रिस्क कॉन्टेक्ट वालों के हैं।
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 2531 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 2206 नेगेटिव, 14 पॉजिटिव (12 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 309 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। पैंडिग में रविवार को भेजे गए 124 सैंपल और सोमवार को भेजे गए 185 सैंपल शामिल हैं। जिले के कुल 14 कोरोनो पोजिटिव मरीजों में से 12  कोरोना पोजिटिव मरीज बिल्कुल ठीक होकर घर जा चुके हैं। केवल 2 मरीजों भादरा के शेरड़ा की कोरोना पोजिटिव युवती और रावतसर के वार्ड नं 15 के कोरोना पोजिटिव युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।