कभी सोचा है कि देर तक पानी में रहने से उंगलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

0
375

आप सभी ने यह एहसास किया होगा कि जब भी आपकी उंगलियां ज़्यादा देर तक पानी में रहती हैं तो वो सिकुड़ जाती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा क्योँ होता है? नहीं सोचा होगा। तो चलिए हम बताते हैं ऐसे क्यों होता है।

दरअसल उंगलियों का सिकुड़ना एक तन्त्रकीय प्रक्रिया है जो दिमाग से संचालित होता है। असल में पानी में रहने के कारण हमारी खाल के नीचे मौजूद नसें सिकुड़ जाती हैं जिसकी वजह से खून सही तरीके से हाथों में नहीं पहुंच पाता और उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। एक और बढ़िया वजह है, डिफ्यूज़न कहते हैं उसे। बस इतनी ही वज़ह है पर solid है। अब ये न कहना कि पहले से पता था।