हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जिला कलक्टर द्वारा जिले भर में लगाई गई धारा 144 और लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जंक्शन-टाउन के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का पैदल चल कर जायजा लिया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर जंक्शन और टाउन में कुल 29 लोगों के चालान काटे गए। जिसमें बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगों के अलावा दुकान पर आए ग्राहकों के मास्क नहीं होने पर दुकानदारों के काटे गए चालान शामिल हैं।
एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव ने बताया कि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर जंक्शन और टाउन के कुछ इलाकों का प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पैदल चल कर जायजा लिया। जिसमें कई लोग बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाए गए। जिनका चालान काटा गया वहीं कुछ दुकानों में भी लोग बिना मास्क खरीददारी करते नजर आए। इस पर दुकानदारों का भी चालान काटा गया। एसडीएम ने बताया कि जंक्शन में भगत सिंह चौक व उसके आसपास के इलाकों में और टाउन में सब्जी मंडी व उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम कपिल यादव के अलावा सीओ सिटी अंतर सिंह श्योराण, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, नायब तहसीलदार दानाराम, गिरदावर भरत, पटवारी तरसेम समेत अन्य शामिल थे।
एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव ने बताया कि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर जंक्शन और टाउन के कुछ इलाकों का प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पैदल चल कर जायजा लिया। जिसमें कई लोग बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाए गए। जिनका चालान काटा गया वहीं कुछ दुकानों में भी लोग बिना मास्क खरीददारी करते नजर आए। इस पर दुकानदारों का भी चालान काटा गया। एसडीएम ने बताया कि जंक्शन में भगत सिंह चौक व उसके आसपास के इलाकों में और टाउन में सब्जी मंडी व उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम कपिल यादव के अलावा सीओ सिटी अंतर सिंह श्योराण, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, नायब तहसीलदार दानाराम, गिरदावर भरत, पटवारी तरसेम समेत अन्य शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।