लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ है,  शाम 7 से सुबह 7 के बीच अति आवश्यक होने पर ही लोग घरों से निकलें- कलक्टर

0
417
हनुमानगढ़। लॉकडाउन को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्लॉक स्तरीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि अभी लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ है। कई चीजों में छूट दी गई है। शाम 7 से सुबह 7 के बीच अति आवश्यक होने पर ही लोग घरों से निकलें । साथ ही जिला कलक्टर ने इंटर स्टेट बने नाकों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से जो भी गाडि़यां आ रही हैं उनका अच्छे से चौक किया जाए। बिना परमीशन के कोई भी गाड़ी जिले में ना आ पाए। एसपी श्री राशि डोगरा ने कहा कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक मेडिकल ईमरजेंसी और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। लोग ये समझें कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू है। एसपी ने कर्फ्यू इलाकों में लगाए गए टेंट की क्वालिटी सुधारने की जरूरत भी बताई।  बैठक में जिला कलक्टर ने समर्थन मूल्य पर फसल खरीद, कर्फ्यू इलाकों में अति आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, संपर्क पोर्टल पर शिकायत, मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की बढ़ोतरी इत्यादि को लेकर संबंधित अधिकारायों को दिशा निर्देशित किया। इससे पहले एडीएम श्री अशोक असीजा ने  बिंदुवार सभी चीजों की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा, राजस्व इत्यादि के सभी कार्मिक अलग-अलग नहीं है बल्कि एक टीम के रूप में जिले में कार्य कर रहे हैं।सभी के बीच अच्छा समन्यव होना जरूरी है। समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बारीश से बचाव को लेकर सभी मंडियों में पुख्ता व्यवस्था की जाए। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण करने, बाहर से मजदूरों और प्रवासियों के आगमन पर उनमें किसी प्रकार के कोरोना लक्ष्ण पाए जाने पर उनकी सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो भी मजदूर या प्रवासी बाहर से जिले में आएंगे उन्हें आवश्यक रूप से 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। इसके अलावा कोई लॉकडाउन में जिले में फंसा हुआ है और अपनी गाड़ी से दूसरे जिलों में जाना चाहते हैं तो उन्हें जाने की अनुमति प्रदान करें। बैठक में जिला कलक्टर ने बीकानेर, जैसलमेर इत्यादि जगहों से नोहर आए हरियाणा के सैंकड़ों लोगों को अच्छे मैनजमेंट के साथ हरियाणा रवानगी देने पर नोहर प्रशासन की प्रशंसा की।
बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी 11 हजार मरनेगा लेबर कार्य कर रही है जबकि पिछले साल इसी समय 70 हजार लेबर कार्य कर रही थी। सीईओ ने मनरेगा के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनवाने के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पंयाचत सहायकों का वेतन कहीं भी ना रोका जाए। साथ ही मनरेगा ऑपरेटर्स का भुगतान भी समय पर करवाने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।