हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा ने बुधवार को पीलीबंगा तहसील के कर्फ्यूग्रस्त इलाके अमरसिंहवाला का दौरा किया। इस दौरान जिला कलक्टर और एसपी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके में पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आवश्यक सेवाओं दूध, राशन, दवा, गैस सिलेंडर, पशुओं के लिए चारा, जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट्स इत्यादि की डोर-टू-डोर व्यवस्था शीघ्र लागू की जाए। एसडीएम सुश्री प्रियंका ने बताया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी को लेकर दुकानें भी चिन्हित कर ली गई हैं। इस दौरान अमरसिंहवाला के कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो लोगों के रिश्तेदारों और क्लोज कॉन्टेंट के लोगों को सैंपल के लिए हनुमानगढ़ रवाना किया गया। साथ ही अन्य कॉन्टेंक्ट वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात को बीकानेर से आई सैंपल रिपोर्ट में अमरसिंहवाला के दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद देर रात को ही अमरसिंहवाला और उसके आसपास कर्फ्यू लगा दिया गया।
जिला कलक्टर और एसपी के अमरसिंहवाला विजिट के दौरान एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम प्रियंका,सीओ हनुमानगढ़ अंतरसिंह श्योराण, बीडीओ भारतभूषण शर्मा, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, गोलूवाला थानाधिकारी बिश्न सहाय समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर और एसपी के अमरसिंहवाला विजिट के दौरान एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम प्रियंका,सीओ हनुमानगढ़ अंतरसिंह श्योराण, बीडीओ भारतभूषण शर्मा, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, गोलूवाला थानाधिकारी बिश्न सहाय समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।