किसानों को कृषि कार्य हेतु डीजल लाने की अनुमति देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
350

हनुमानगढ़। राजस्थान युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर किसानों को कृषि कार्य हेतु डीजल लाने की अनुमति देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले कि सीमा हरियाणा व पंजाब राज्य से लगती है। इन दोनों राज्यों के बोर्डर पर पेट्रोल पम्प बिल्कुल नजदीक स्थित है। यहां से हनुमानगढ़ जिलों के किसान कृषि कार्य हेतु डीजल लेकर आते है। जिससे किसानों को सात रूपये प्रति लीटर का फायदा होता है। लेकिन अब लॉकडाउन के चलते किसानों को पुलिस द्वारा डीजल लाने से रोका जा रहा है। मौजूद समय में फसल कि कटाई व बिजाई हेतु किसानों को डीजल कि अत्यधिक आवश्यकता होती है जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। राजस्थान युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लों किसानों को कृषि कार्य हेतु डीजल लाने कि अनुमति दी जाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।