भारत के बाद, पाकिस्तान में तब्लीगी जमात ने कोरोना संक्रमण फैलाया

0
487

लाहौर: भारत और मलेशिया के बाद पाकिस्तान में भी तब्लीगी जमात की कोरोना फैलाने के लिए आलोचना की जा रही है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार के विरोध के बावजूद जमात ने 10 मार्च को सालाना सम्मेलन किया था। इसका आयोजन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित राइविंड मरकज में हुआ था।

इसमें शामिल 404 लोग जांच के बाद संक्रमित मिले। पूरे पाकिस्तान में अब तक 539 जमाती संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भारत में भी जमात ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में ऐसा ही आयोजन किया था। इसके बाद देशभर में दो हजार से ज्यादा केस मिले थे।

आयोजन में 40 देशों से करीब तीन हजार लोग पहुंचे थे। पाकिस्तान सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी है, जिस वजह से जमाती अपने देश नहीं लौट सके। माना जा रहा है कि इन्हीं लोगों के कारण संक्रमण बड़े पैमाने पर फैला। पंजाब प्रांत की विशेष शाखा के मुताबिक, इसमें करीब 70 से 80 हजार लोग शामिल हुए थे। हालांकि जमात प्रबंधन इसमें 2 लाख 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा कर रहा है।

बता दें, पाकिस्तान में अब तक 4,317 संक्रमित मिले हैं और 63 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी यास्मीन राशिद ने कहा कि जमात के सदस्यों ने विभाग के निर्देशों को नहीं माना और सहयोग नहीं किया। इस वजह से संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई। अब तक जमात के जिन सदस्यों को क्वारैंटाइन किया गया है, उनकी जांच की जा रही है। ऐसी आशंका है कि इनमें से 35 से 40% संक्रमित हो सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।