कोरोनाकाल में ‘Work From Home’ पर हुआ बड़ा सर्वे, भविष्य में मिलेगी ऐसी नौकरियां

0
711

बिजनेस डेस्क: कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन है। इस वैश्विक महामारी में कंपनियों की कार्यशैली में उम्मीद से ज्यादा बदलाव देखा जा रहा है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान एक सर्वे की रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें कहा गया कि वर्क फ्रॉम होम (Work From Home ) बिजनेस और पर्यावरण को ज्यादा फायदा दे रहा है।

गार्टनर (Gartner) के ताजा सर्वे के मुताबिक 74% सीएफओ मानते हैं कि बिना ऑफिस आए काम करने का नुस्खा उम्मीद से कहीं बेहतर परिणाम दे रहा है। वे यह व्यवस्था स्थाई रूप से लागू करना चाहते हैं, ताकि ऑफिस का खर्च कम किया जा सके।इतना ही नहीं, 81% सीएफओ ने तो यहां तक कह दिया है कि वे भविष्य में वर्क फ्रॉम होम के लिए ही कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। इसके लिए नियुक्ति की शर्तों में लचीला रुख अपनाने की बात भी उन्होंने कही है।

सर्वे में शामिल 317 सीएफओ में से अधिकांश ने माना कि यह स्थिति वर्चुअल दफ्तर की दिशा में कारगार साबित होगी।वहीं, कई कंपनियां लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी स्थाई रूप से वर्क फ्रॉम होम की संभावनाएं तलाश रही हैं। एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां अमेरिका में अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं। ट्विटर और गूगल ने तो दुनियाभर के अपने सेंटर में अगले आदेश तक इसी व्यवस्था में काम करते रहने का निर्देश जारी किया है।

वर्क फ्रॉम होम को लेकर 20% सीएफओ का मानना है कि घर से काम करने से उनकी बिल्डिंग कास्ट और ट्रैवल एक्सपेंस में काफी बचत होगी। हालांकि, 71% सीएफओ का यह भी मानना है कि इससे कारोबार की निरंतरता और उत्पादकता दोनों प्रभावित हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।